समय है खुद को री-इंवेंट करने का।
आज पूरी दुनिया घरों में कैद है, सब कुछ बंद और ठहरा है। सभी के पास समान रूप से बिना भेदभाव के उपलब्ध एक ही चीज है वह है-समय। समय अपने आपको समाज को और देश को री-इनवेंट करने का। समय, अपनी शक्ति को पहचानने का, अपने अंदर की ऊर्जा को जागृत करने का,अपने अंदर के आत्मविश्वास को जगाने का। समय है, अपनी कमजोरियों को दूर करने का,अपने अवगुणों का,अपनी बुरी आदतों का त्याग करने का,अपने कमजोर पक्ष का विश्लेषण करने का। समय है, अपने मौजूदा अवसर को पहचानने का, अपने छुपे हुनर को तराशने का, अपने गुणों को पैना करने का,अपनी काबिलियत से आगे आने का। समय है, अपनी आशंकाओं को शांत करने का,अपने ऊपर आ रहे खतरे को पहचानने का,अपने भय को भगाने का,अपने डर पर विजय पाने का। समय है, अपने आसपास सही, सत्य, और उचित को पहचान कर धारण करने का। समय है, अपने आसपास के गलत, असत्य,अनुचित का विरोध करने का उसका त्याग करने का। समय है अपने आपको शुद्ध और पवित्र करने का। समय है मर्यादा में रहकर परिवार और अपने रिश्तों को समझकर उन्हें संवारने का। समय है अपने संस्कारों अपनी संस्कृति को दोबारा पवित्रता से धारण करने का। समय है अपने...